पलामू: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
सिटी पोस्ट लाइव, पलामू/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। एसपीजी और एनएसजी के कमांडो पीएम की सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। बिना जांच के किसी को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। पूरे कार्यक्रम स्थल में लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। पलामू से सटे सभी सीमावर्ती जिलों को सील कर दिया गया था। वायुसेना के हेलीकॉप्टर तीन हेलीकाप्टर आसमान से पीएम की निगेहबानी कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर और 48 भागों में बांटा गया था, जहां दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों और जिला पुलिस के जवान को तैनात किया गया था। प्रधानमंत्री की सुरक्षा पांच स्तरीय रखी गयी थी। पहला कमान एसपीजी और एनएसजी, दूसरा कमान सीआरपीएफ, तीसरा कमान एटीएस और चौथा कमान झारखंड जगुआर और पांचवा कमान झारखंड पुलिस के हवाले था। पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया था। इसमें कई एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा स्तर के अधिकारी शामिल थे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस के अलग -अलग विभागों को सुरक्षा में लगाया गया था। राज्य पुलिस मुख्यालय ने पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया था।राज्य पुलिस के डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारी शुक्रवार से ही पलामू में कैंप कर रहे थे। पल पल की मानिटरिंग चियांकी हवाई अड्डा परिसर में पलामू के डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी इंद्रजीत महथा कर रहे थे। पलामू एसपी इंद्रजीत महथा की ओर से सुरक्षा के इंतजाम काफी बेहतर ढंग से किये गए थे। वीआईपी गेट, मीडिया गेट , पीएम कारकेड सहित आम जनता के निर्बाध रूप से आने-जाने के लिए कुल 100 डीएफएमडी सहित पब्लिक सेक्टर में जैमर का अधिष्ठापन किया गया था। महिलाओं के लिए दो जोन तथा पुरुषों के लिए तीन जोन इंट्री गेट बनाए गए थे। महिलाओं को चेक करने के लिए सुरक्षा द्वारों में महिला पुलिस कर्मियों और मजिस्ट्रेट की भी प्रनियुक्ति की गई थी।