रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू से मिलने पहुंचे दामाद समरेश यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता) से मिलने के लिए शनिवार को उनके छोटे दमाद समरेश यादव पहुंचे। समरेश यादव लालू की बेटी रोहिणी के पति हैं। शरद यादव और जीतन राम मांझी भी मुलाकात करेंगे। दोनों लालू से बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

आठ दिसंबर को लालू से मिले थे शरद

लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने इससे पहले आठ दिसंबर को लालू यादव से मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था। इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लालू से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानेंगे और संभावना जताई जा रही है कि बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है।

Share This Article