मिर्जा बोगदादी रहमतुल्ला के मजार पर वार्षिक उर्स

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : मुहल्ला इस्माईलगंज मिर्जा खां तालाब के किनारे अवस्थित हजरत मिर्जा बोगदादी रहमतुल्ला अलैहे के मजार शरीफ पर सालाना वार्षिक उर्स का आयोजन बीती रात किया गया। इस वार्षिक उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए जाने-माने मौलाना और उलमाओं ने हिस्सा लिया। वहीं इस मौके पर अकीदत मंदो की अच्छी खासी मौजूदगी बनी रही। वहीं इस अवसर पर हजरत मिर्जा बगदादी रहमतुल्लाह अलैहे के मजार शरीफ पर चादर पोशी भी किया गया। प्रोग्राम का शुरूआत तिलावते कुरान और नातिया कलाम से किया गया। वार्षिक उर्स में शिरकत करने वालों में मौलाना सगीर रजा, मौलाना रेजाउर मुस्तफा, मौलाना मेहंदी राजा, मौलाना कारी नियाज, मौलाना फैयाज कादरी, मौलाना नसीम कादरी, मौलाना फूल मो. मौलाना जाकिर हुसैन खुश्तर, नात खां, हाफिज रिजवान अहमद, मौलाना सदरे आलम कादरी, सूफी जाहिद हुसैन, अहमद हुसैन सहित कई जाने-माने मौलाना और उलमाओं ने शिरकत की।

Share This Article