सहरसा में फिर हुई रोड़ेबाजी और गोलीबारी, दो बच्चे सहित तीन जख्मी

City Post Live - Desk

सहरसा में फिर हुई रोड़ेबाजी और गोलीबारी, दो बच्चे सहित तीन जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा में पुलिस नाम की कोई चीज है,इसका अस्तित्व भी अब खत्म होने के कगार पर है। इस जिले में अपराध की बड़ी से बड़ी घटना अब महज एक आम बात बनकर रह गयी है। आज सहरसा सदर थाना के फकीर टोले में पुराने जमीन विवाद को लेकर मोहल्ले के दो गुटों के बीच हुई आज सहरसा सदर थाना के फकीर टोले में पुराने जमीन विवाद को लेकर मोहल्ले के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की गई। गोलीबारी की इस घटना में में दो बच्चे समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गए।पीट में जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की गई। गोलीबारी की इस घटना में में दो बच्चे समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। घटना के संबंध में घायल फकीर टोला वार्ड नं-16 निवासी मो.अकरम(40वर्ष) के भगीना जकीर अहमद ने बताया कि फकीर टोला स्थित मस्जिद के पास वक्फ बोर्ड की करीब पांच बीघा दस कट्ठा जमीन पर पूर्व से विवाद है। उक्त जमीन के कुछ भाग को मो.मुस्तफा ने अपने कब्जे में कर रखा है। जिसे लेकर मो मोईनुद्दीन ने सुन्नी वक्फ बोर्ड में शिकायत की थी। सुन्नी वक्फ बोर्ड की कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद विपक्षी मो. मुस्तफा बोर्ड के सामने पेश नहीं हुए थे।

सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित जिला वक्फ कमिटी द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्द्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। उस जमीन की उपयुक्तता और स्थल निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रविशंकर और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार फकीर टोला पहुंचे। जहां जांच की बात सामने आने के बाद मो. मुस्तफा, मो. जावेद,मो. परवेज, मो. शोएब, मो. दिलावर, मो. मुर्शीद, मो. रईस, मो. मकसूद, मो. मसरूल, सहित पच्चीस-तीस व्यक्तियों ने बांस, फट्ठा से मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी। हालांकि हंगामा शुरू होते ही दोनों पदाधिकारी वहां से निकल भागे। रोड़ेबाजी के साथ उनलोगों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी।

इस गोलीबारी में ई. रिक्सा चालक मो. अकरम, उसका बेटा मो. मुजाहिद(11वर्ष) और एक अन्य बच्चा स्व पप्पू का बेटा मो. शोएब(12वर्ष) को पांव में गोली लगी। मारपीट और गोलीबारी की सूचना पर सदर थाना से पहुंची पुलिस को देखकर सभी उत्पाती भाग निकले। जिसके बाद तीनों घायलों समेत चार अन्य चोटिल व्यक्तियों को सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। जहां तीनों का ईलाज चल रहा है। इस मामले में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जमीन विवाद में गोलीबारी में तीनों घायल हुए हैं। गोलीबारी के एक आरोपी मो. परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में सहरसा पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ लेगी लेकिन अपराध पर लगाम लगाना अब सहरसा पुलिस के बूते से बाहर की बात है। सहरसा पुलिस की पुलिसिंग पर वसुलिंग हावी है। भगवान ही अब इस जिले को बचा सकते हैं।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article