‘गुंडो और बलात्कारियों की पार्टी है जेडीयू, रंगदारी मांगने वाले विधायक पर कार्रवाई क्यों नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलवावर थे, हांलाकि उनके हमलों की जद में जदयू और बीजेपी दोनों रही। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने आज कहा ििक देश और बिहार की सत्ता में जब बीजेपी आयी तो माॅब लिंचिंग की घटनाएं शुरू हुई। खासकर बिहार के अररिया में माॅब लिंचिंग की घटना हुई, बिहार में पहले कभी भी माॅब लिंचिंग की घटना नहीं हुई थी। बिहार में कानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नालंदा में राजद कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। डीजीपी ने खुद स्वीकार किया कि पुलिस के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी को गुंडो और बलात्कारियों की पार्टी बना दिया है। रंगदारी मांगने वाले विधायक पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सरकार अपराधियांे को संरक्षण दे रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों को पाताल से ढूंढकर लाने का दावा करने वाले लोग कहां हैं? अपराधी गिरफ्तार क्यों नहीं हो रहे हैं? नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है बल्कि कुर्सी की चिंता है। जनता जवाब देगी। वहीं लालू यादव की जमानत मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी कुछ मामलों में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। उनके वकील कपिल सिब्बल ने बिन्दुवार तरीके से सभी चीजों को कोर्ट के सामने रखा है और उम्मीद है लालू को बेल मिलेगी।