बीपीएससी का वार्षिक कैलेंडर जारी, जनवरी के अंत तक जारी होगा 64वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने गुरुवार को विभिन्न परीक्षा और परीक्षाफल प्रकाशन के लिए 2019 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेण्डर के अनुसार बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के आखिरी तक जारी हो जाएगा. मुख्य परीक्षा मई के तृतीय सप्ताह में होगी. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी अक्टूबर अंतिम सप्ताह में आ जाएगा. 2020 फरवरी के द्वितीय सप्ताह में फाइनल रिजल्ट आयेगा. बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने गुरुवार को विभिन्न परीक्षा और परीक्षाफल प्रकाशन के लिए 2019 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया.
60 वीं से 62 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट इस माह के द्वितीय सप्ताह में जारी होगा. 63 वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 12 जनवरी से 17 जनवरी तक होगी. मई के द्वितीय सप्ताह में 30 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा रिजल्ट एक सप्ताह में जारी हो जाएगा. मुख्य परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह और रिजल्ट मई के द्वितीय सप्ताह में आयेगा. जून में इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट जुलाई के द्वितीय सप्ताह में जारी होगी.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद पर बहाली के लिए मुख्य परीक्षा 19 से 23 जनवरी को होगी. मई के प्रथम सप्ताह में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. जून में प्रथम सप्ताह में साक्षात्कार और अंतिम सप्ताह तक फाइनल रिजल्ट जारी होगा.
65 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों से अधियाचना 30 अप्रैल तक आएगा. विज्ञापन का प्रकाशन जुलाई के प्रथम सप्ताह और प्रारंभिक परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है. मुख्य परीक्षा जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में होगी. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में संभावित है. साक्षात्कार मई 2020 और अंतिम प्रकाशन जुलाई 2020 में होगी. पथ निर्माण विभाग के तहत सहायक अभियंता सिविल या मैकेनिकल प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जनवरी तृतीय सप्ताह में होगा. मुख्य परीक्षा मार्च अंतिम सप्ताह में और रिजल्ट अगज्ञत के अंतिम सप्ताह में होगा. साक्षात्कार सितंबर अंतिम सप्ताह और अंतिम रिजल्ट नवंबर में जारी होगा.अब देखना ये है कि क्या यह कैलेण्डर समय से लागू हो पाता है.