कुलपति कार्यालय पर एआईएसएफ का धरना

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : एआईएसएफ के बैनर तले बी.लिस सत्र 2017-2018 के छात्र-छात्राओ ने कुलपति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओ ने केन्द्रीय पुस्तकालय से संगठन के जिला सचिव शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विश्वविद्दालय मुख्यालय पहुचकर वीसी के कार्यालय के समझ धरना पर बैठ गए। छात्र-छात्राओ का आरोप था कि इस सत्र के छात्र-छात्राओ के साथ विश्वविद्दालय प्रशासन अन्याय कर रही हैं। जिस तरीके से छात्रो का आनन-फानन में मात्र तीन महीने में सेलेबस को खत्म करके परीक्षा लिया है और जैसे तैसे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करके रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है यह विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी रवैया को दर्शा रही है और कई बार आवेदन देने के बाद भी हमलोगो की बात विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं सुन रहे थे। इसलिए हम लोगों ने आंदोलन हेतु विवश हुए। जब से बी.लिस की पढ़ाई इस विश्वविद्यालय में शुरू हुई है। तब से अब तक की सबसे त्रुटिपूर्ण रिजल्ट इसी सत्र का रहा है। वही छात्र-छात्राएं लिखित आश्वासन की मांग करते हुए अपने धरने को लगभग 2 घंटे तक जारी रखा। अंत में परीक्षा नियंत्रक और संस्थान के निर्देशक ने छात्र-छात्राओं से वार्ता करने हेतु आए और मौखिक आश्वासन पर धरना खत्म करने का आग्रह किया। मौखिक आश्वासन में परीक्षा नियंत्रक और निर्देशक ने छात्रों को कहा कि 10 जनवरी तक आप संस्थान में आकर अपना आवेदन उत्तर पुस्तिका के पूर्ण मूल्यांकन हेतु जमा कर सकते हैं। धरना में एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार, छात्र नेता अमित कुमार सिंह, बी.लिस के छात्र नितेश कुमार, चंदन कुमार झा, प्रशांत कुमार झा, मिथिलेश कुमार झा, एमडी रिजवान खान, निधि कुमारी, स्मृति सिंहा, निधि कुमारी, सोनाली सिन्हा, प्रगति सिन्हा, कुंदन कुमार चौधरी, लक्की कुमारी निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी,पंकज कुमार पासवान, मृत्युंजय कुमार,राकेश कुमार रोशन,रौनक कुमारी,ज्योति कुमारी,रीचा कुमारी, भावना कुमारी, अनामिका कुमारी, शिल्पी कुमारी,अमित आनन्द, रूस्तम अली,शेखर कुमार, दीपक कुमार, एमडी एजाज अहमद,पंकज कुमार, शिल्पी कुमारी, कुमारी नेहा सिंह, मनोज कुमार चौधरी आदि थें।

Share This Article