गिरिडीह: भारी मात्रा में नकली सरसों तेल व आटा बरामद

City Post Live

गिरिडीह: भारी मात्रा में नकली सरसों तेल व आटा बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने टीम गठित कर गुरुवार सुबह बगोदर स्थित तेली टोला में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू के गोदाम में छापेमारी की। इसमें भारी मात्रा में नकली ताज ब्रांड सरसों तेल व केमिकल्स तथा नकली ताजमहल आटा समेत अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन मजदूरों को गिरफ्तार भी किया जबकि कारोबारी फरार है। गोदम के बाहर खडे चार वाहनों को भी जब्त कर थाना ले जाया गया। इस कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि बगोदर में नकली ताज ब्रांड सरसों तेल एक मिलर मशीन से केमिकल्स द्वारा तैयार करने की सूचना मिली थी। साथ ही ताज महल ब्रांड आटा भी बगोदर के व्यवसायी दिलीप कुमार साहू के गोदाम में तैयार होकर बाजार में बेचा जाता था। इसी सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास, सअनि रजनीश कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रमोद पासवान की टीम बनाकर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई, जिसमें 787 टिना 15 किलो पैक नकली ताज ब्रांड सरसों तेल, तेल बनाने वाला 4 बोतल केमिकल्स, ताज ब्रांड रेपर 1000 पीस, तेल बनाने की मशीन, तेल मापी की मशीन, खाली 972 टिना, 50 किलो का 126 बोरा, माई फर्म ब्रांड का आटा 5 किलो, 165 पैकट ताजमहल ब्रांड आटा, रेपर चिपकाने वाला 40 किलो गोंद, पेंट समेत अन्य सामग्रियों को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है। तीन मजदूर टिंकु राय, रूपेश कुमार व बिट्टू राय को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी ग्राम कन्हायपुर, थाना मोकामा जिला पटना के रहने वाले हैं।

Share This Article