जियो का धमाकेदार ऑफर, ब्रैंड इंगेजमेंट प्लैटफॉर्म लॉन्च

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ग्राहकों को अनेकों सुविधाए देने के बाद रिलायंस जियो ने अब आर्टिफिशल इंटेलीजेंस तकनीक में भी अपनी दस्तक दे दी है। रिलायंस जियो ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर आधारित ब्रैंड इंगेजमेंट प्लैटफॉर्म- जियोइंटरेक्ट लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ एआई आधारित प्लैटफॉर्म लॉन्च करने वाली जियो दुनिया की पहली कंपनी बन गई है।यूजर्स अपने सवाल जियोइंटरेक्ट से पूछ सकेंगे इसके बाद ये यूजर्स के सवालों का उत्तर देगा। जियोइंटरेक्ट से यूजर्स को एकदम सही उत्तर मिलने की संभावना इसलिए है क्योंकि इस प्लेटफार्म में एक ऑटो लर्निंग फीचर भी दिया गया है। जियोइंटरेक्ट का ये फीचर आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग पर काम करता है जिससे की यूजर्स को संतोषजनक जवाब मिलने में आसानी होगी। जियोइंटरेक्ट पर लाइव विडियो कॉल फीचर के जरिये यूजर्स सिलेब्रिटीज़ के साथ चैट भी कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को मायजियो ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप में जियोइंटरेक्ट आइकन मिलेगा जिससे यूजर्स विडियो कॉल शुरू कर सकते हैं।

Share This Article