नई उम्मीदों और नये सपनों को मन में संजोकर प्रखंडवासियों ने नव वर्ष का किया स्वागत

City Post Live

नई उम्मीदों और नये सपनों को मन में संजोकर प्रखंडवासियों ने नव वर्ष का किया स्वागत

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: नई उमंग नई उम्मीदों और नये सपनों को मन में संजोकर प्रखंडवासियों ने अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत उत्साह पूर्वक किया। इस अवसर पर प्रखंड का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मरकच्चो के बेहरवा जंगल स्थित करमाधाम, कानीकेंद जंगल स्थित मां चंचालनी धाम, मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में दिनभर सैलानियों की भीड़ लगी रही। इसके पूर्व 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि के 12 बजे वैसे ही प्रखंड के युवकों ने आतिशबाजी कर अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत किया तथा उसी समय से अपने अपने प्रियजनों को नववर्ष 2019 की बधाइयाँ देते देखे गये। नववर्ष के पहले दिन अहले सुबह पिकनिक पार्टियों का पिकनिक स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गया था। युवक युवतियां रमणिक स्थल करमाधाम, मां चंचालनी धाम, उत्तरवाहिनी, बराकर नदी की तलहट्टी, पंचखेरो जलाशय, काली पहाड़ी आदि स्थलों में पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाया। प्रखंड का मशहूर मनोरम स्थल करमाधाम, मां चंचालनी धाम व पंचखेरो जलाशय में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी। दूसरे जिले के लोग भी पंचखेरो जलाशय पिकनिक करने पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर प्रखंड के धार्मिक स्थलों व मंदिरो में पूजा पाठ कर नववर्ष की शुरुआत करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
नए साल पर बाजार में उमडी भीड
सतगावां प्रखंड में मंगलवार को नववर्ष पर बासोडीह बाजार में दर्जनों मीट मछली और मूर्गे की दुकानों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ती रही। यह सिलसिला दिनभर जारी रहा। सुबह ठंडक की वजह से पिकनिक स्पॉटों में पहुंचने वाले बहुत कम लोग थे। पर बाद में लोग खूब जुटे। वहीं महुआ शराब की बिक्री खूब हुई।

Share This Article