शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने दी नए वर्ष की बधाई

City Post Live

शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने दी नए वर्ष की बधाई

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: नये साल पर मंगलवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव, पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, समाज के अध्यक्ष सच्चिदानन्द प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद ने किया। अपने सम्बोधन में शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने नए साल की शुभकामना देते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि इससे समाज की एकता को भी बल मिलता है। पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, समाज के अध्यक्ष सच्चिदानन्द प्रसाद और सत्यदेव प्रसाद ने समाज की एकता पर बल देते हुए सकारात्मक कार्य करने की अपील की। सतीश कुमार और अजीत वर्णवाल ने आयोजन में सहयोग देने के लिए समाज के लोगों के प्रति आभार जताया।

Share This Article