खेल महाकुंभ को लेकर सीसीएल ने किया मोबाइल एप की लांचिंग

City Post Live

खेल महाकुंभ को लेकर सीसीएल ने किया मोबाइल एप की लांचिंग

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। अगर यहां के युवाओं को अवसर मिले, तो वह सिर्फ देश ही नहीं, पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के चयन के लिए सीसीएल ने खेल महाकुंभ की शुरूआत की है। इसी को लेकर आज मोबाइल एप की लांचिंग की गयी है। गोपाल सिंह मंगलवार को दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल विचार मंच में मोबाइल एप की लांचिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ सात जनवरी से पांच फरवरी तक चलेगा। इस दौरान राज्य के प्रत्येक जिलों से खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। खिलाड़ी सीसीएल के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा फार्म को डाउनलोड कर उसे भरकर भी जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सात जनवरी से पांच फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। इसका दूसरा चरण धनबाद में सात फरवरी से 20 अप्रैल तक चलेगा। तीसरा चरण आठ मई से 15 मई तक चलेगा। जबकि 18 और 19 मई को खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी आज राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और खिलाड़ी यहां से निकले, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article