नये वर्ष पर शराब तस्करी की थी योजना,भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया जयकांत राय

City Post Live - Desk

नये वर्ष पर शराब तस्करी की थी योजना,भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया जयकांत राय

सिटी पोस्ट लाइव – नया साल आने के कुछ घंटे पहले ही आज बिहार पुलिस को भारी सफलता मिली है. पटना की बिहार पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे शराब तस्कर जयकांत राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस कई महीनों से इसके कॉल को ट्रेस कर रही थी. रविवार को जैसे ही पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली, पुलिस ने टीम तैयार कर लिया. तथा उसपर सोमवार को धावा बोल दिया. इस गिरफ्तारी को पटना पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने बताया कि उस पर शराब तस्करी से जुड़े 36 से अधिक मामले दर्ज हैं.

आपको बताते चलें कि नव वर्ष को लेकर शराब तस्करों की तस्करी बढ़ गई है. पुलिस भी इस बात को जान रही है और इसपर कड़ी नजर रख रही है. इसी बात को ध्यान में रखकर पुलिस भी जयकांत राय पर नजर रख रही थी और उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी. लेकिन वह बार –बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था.

इसी बीच पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि जयकांत शराब की खेप डील करने में लगा है तथा वह पटना के पटना सिटी के चौक थाना इलाके में टिका हुआ है. नये वर्ष में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस ने काफी चाक –चौबंद व्यवस्था की है. वैसे तो पुरे बिहार में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश अधिकारियों ने दिया है.

यह भी पढ़ें – भाजपा MLC राजन कुमार पर हमले के तार जुड़े हैं नक्सलियों के नोट्बंदी से,बदलने के लिए दिए थे 5 करोड़

Share This Article