गुजरात को विफल देखने को आतुर हैं राहुल गांधी, उनके मन में राज्य के लिए नफरत : रूपाणी
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुजरात वाइब्रेंट गुजरात समिट को लेकर ट्विटर पर मोदी को घेरा तो सीएम विजय रूपाणी ने उसका जवाब दिया. रुपानी ने कहा कि हमेंguj पता है कि आपको गुजरात से कितनी नफरत है. आप गुजरात को सफल होते नहीं देखना चाहते है और हमेशा इसे पीछे जाते हुए देखना चाहते है. आपको बता दे कि राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि 2019 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के ”नाराज” प्रायोजक अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते. वे मंच छोड़कर चले गए, जैसा उन्हें पसंद है…खाली.”
दरअसल राहुल गाधी ने ट्वीट करके वाइब्रैंट गुजरात समिट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वाइब्रैंट गुजरात समिट 2019 में कोई प्रायोजक नहीं आना चाहता है और ना ही इससे जुड़ना चाहता है, इस कार्यक्रम में लोग नो मोदी चाहते हैं और लोगों ने स्टेज को वैसे ही छोड़ दिया है जैसा कि नरेंद्र मोदी को पसंद है. जिसके जवाब में विजय रुपाणी ने कहा कि आपके ट्वीट से झलकता है कि आप इस गुजरात और गुजरातियों को विफल होता देखने के लिए बेताब हैं. गुजरात के लोग प्रदेश के प्रति आपकी नफरत को जानते हैं, यही वजह है कि लोग लगातार कांग्रेस को नकारते रहे हैं और आगे भी नकारते रहेंगे.
खबरों के अनुसार, अमेरिका के बाद ब्रिटेन दूसरा बड़ा देश है जिसने इस सम्मेलन से अलग होने का निर्णय किया. राहुल के ट्वीट के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूपाणी ने एक मीडिया रिपोर्ट का लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, ”आप एक बेशर्म झूठे हैं राहुल गांधी. वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। ये रहे तथ्य.” मीडिया रिपोर्ट में मुख्यमंत्री रूपाणी के हवाले से कहा गया है कि समिट के पहले संस्करण में 10 देशों ने हिस्सा लिया था और 2019 में 16 राष्ट्र हिस्सा ले रहे हैं.