भारतीय सभ्यता के अनुरूप ढाला जाय आज की शिक्षा को

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : स्थानीय नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय में ‘आधुनिक शिक्षा और समाज’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. महादेव झा ने कहा कि आज बच्चे शिक्षित तो बन रहे हैं पर उन्हें हमारे समाज के मूलभूत तत्वों का ज्ञान नहीं है। जो मां-बाप अपने बच्चों की तरक्की में खुशी का अनुभव करते हैं, बड़े होने के बाद वहीं बच्चे अपने मां-बाप को दुत्कार देते हैं। इसलिए आवश्कयता है कि आधुनिक शिक्षा को भारतीय सभ्यता के अनुरूप ढाला जाय, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने किया। भाषण प्रतियोगिता में अतिशना अपूर्वा, अनुभव कुमार, वर्षा कुमारी, आदित्य विनायक, कीर्तिका शुभम, गौरव कुमार, कुसुम कुमारी, अभिषेक कुमार, केशव कुमार, राकेश ठाकुर, पुरस्कृत किये गये। निर्णायक मंडल में ऋचा कश्यप, विकास कुमार, अनन्या ठाकुर, शिवशंकर शामिल थे।

Share This Article