एक बड़े पुलिस अधिकारी की एडवाइजरी-‘डील की बात करनी हो तो करें व्हाट्सएप कॉल

City Post Live

एक बड़े पुलिस अधिकारी की एडवाइजरी-‘डील की बात करनी हो तो करें व्हाट्सएप कॉल

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आपको किसी पुलिस अधिकारी से गैर-कानूनी काम करवाना हो, उसके साथ किसी मामले के निबटारे के लिए या फिर किसी को फंसाने और बचाने के संबंध में बात करनी हो तो उसे केवल व्हाट्सएप कॉल करें. यह सलाह सिटी पोस्ट लाइव आपको इसलिए दे रहा है क्योंकि आजकल पुलिस अधिकारी लोगों को ऐसी ही एडवाइजरी दे रहे हैं. दरअसल, कॉल रिकॉर्डिंग के खतरे से बचने के लिए अब पुलिस डीलिंग के लिए व्हाट्सएप कॉल करने की सलाह दे रही है. गया जिले के वजीरगंज अनुमंडल में पदस्थापित एक एसडीपीओ का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में  डीएसपी साहब एक फरियादी को नसीहत दे रहे हैं कि डील की बात करनी हो तो व्हाट्सएप कॉल करिए. इसमें फंसने का चांस नहीं रहता क्योंकि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड नहीं होता.

डीएसपी साहब फरियादी को समझाते हैं- कोई भी मामला हो या फिर उस टाइप की बात करनी हो तो व्हाट्सएप कॉल करना सुरक्षित होता है. उक्त कॉल में उस टाइप की बात करने मे फंसने का चांस नहीं रहता.सूत्रों के अनुसार यह वायरल ऑडियो क्लिप गया जिले के वजीरगंज अनुमंडल में पदस्थापित एक एसडीपीओ की है. वायरल ऑडियो में वो एक फरियादी से बात कर रहे हैं. इसमें जमीन विवाद से जुड़े मामले को सुलझाने की बात कही जा रही है. फरियादी जब पुलिस अधिकारी को फोन करता है तो डीएसपी साहब नसीहत देते हैं कि कोई भी मामला हो तो सीधे फोन नहीं करो….अभी हमारे बारे में जानने में तुमको टाइम लगेगा..ठीक है…जमीन से जुड़े आदमी हैं हमलोग. कोई भी बात अगर उस टाइप की हो तो सावधानी बरतना, हमको व्हाट्सएप पर कॉल करना.

इस ऑडियो का अगला अंश पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार को ही नहीं बल्कि उसके द्वारा लोगों को बचाने और फंसाने के खेले जा रहे खतरनाक खेल को भी उजागर करता है. ऑडियो में साहब समझा रहे हैं-“ प्रशासन के किसी भी आदमी का इनवॉल्वमेंट हो, चाहे डीसीएलआर, एसडीओ, सीओ हो, चाहे थाना हो कोई भी……आपको व्हाट्सएप कॉल करना है. अगर कुछ वैसा सीन रहेगा तो व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड नहीं होता है. लास्ट कह रहे हैं, साहब को भी हम ही बचाए थे. अभी यहां से गए हैं. उनको बचाने में मेरा ही हाथ था. बिजनेसमैन ने उनको यहां से उखाड़ दिया था. रात में दो बजे तक बैठ कर हम ही बचाए थे. यह बात कोई नहीं जान पाया आजतक…

खबर के अनुसार  एक ग्रामीण जिसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. वह फरियाद लेकर पुलिस अधिकारी के पास जाता है. इसके बाद उस जमीन पर धारा 144 लगा दी जाती है. बावजूद इसके दबंग उक्त जमीन पर जुताई करने लगते हैं. फरियादी एक बार फिर से डीएसपी को फोन कर उक्त जमीन पर धारा 144 लगने के बाद जुताई की बात कहता है. तब डीएसपी साहब धारा 188 के तहत आवेदन देने को कहते हैं.उसे समझाते हैं कि कोई भी डील करनी हो तो उन्हें केवल व्हाट्सएप कॉल करे. हालांकि सिटी पोस्ट लाइव इस वायरल ऑडियो के सत्ययता की पुष्टि नहीं करता.

Share This Article