लूटेरों के भागने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, लुटे गये आठ लाख रूपए भी बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : सूबे में पिछली कुछ घटनाओं से सीख लेते हुए बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारी से आठ लाख तेरह हजार रूपये लूटने वाले सभी लुटेरों को लूट की पूरी रकम के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें शनिवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने सबौर के शिवायडीह से राजपुर कुरपट जा रहे सीएसपी कर्मचारी गणेश साह से कुरपट नदी के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपरधियों ने गणेश के सिर पर बन्दुक तान आठ लाख तेरह हजार रूपये लूट लिए. इस दौरान अपरधियों ने जल्दबाजी के चक्कर में कर्मचारी से उसका मोबाइल छिनना भूल गया. जिसके बाद तुरंत गणेश ने पूरी घटना पुलिस को बताई. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तेज गति से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधियों को दबोच लिया. अपरधियों के पास से लूटे गये आठ लाख तेरह हजार रूपये के अलावा दो देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और चार मोबाइल के साथ मनोज चौधरी, मोहम्मद छोटू और लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार किया. वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. जाहिर है पिछले कुछ महीनों में अपराध का ग्राफ बिहार में कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे को आगाह किया गया है, कि अपराध के साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगायें.
भागलपुर से बॉबी मिश्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.