राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सहायिका-सेविकाओं ने किया तालाबंदी, प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : बिहार राज आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने राज्यव्यापी अपनी मांगों को लेकर शनिवार को हजारों सेविका सहायिका ने आईसीडीएस परियोजना कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जिसमें सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आई सेविका सहायिका ने जमकर नारेबाजी की सभा की अध्यक्षता नसरीन निगाह ने की इस अवसर पर सभा को संयोजिका श्वेता सुमन, वरूण कुमार झा, श्वेता कुमारी, नरगिस आरा, शालिनी सिंह, बंदना कुमारी, शारदा भगत, विश्वनाथ मिश्र, डॉ अमरेंद्र कुमार, रामाकांत पासवान आदि ने संबोधित किया।

Share This Article