क्रीड़ा भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेधन में शामिल होने धनबाद पहुंचे मोहन भागवत

City Post Live

क्रीड़ा भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेधन में शामिल होने धनबाद पहुंचे मोहन भागवत

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को क्रीड़ा भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए धनबाद पहुंचे। संघ प्रमुख के अधिवेधन में पहुंचने से पहले धनबाद पुलिस ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। आरएसएस की अनुषंगी इकाई क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 28 दिसंबर से धनबाद स्थित रामकमल विद्या मंदिर में शुरू हुआ। अधिवेशन में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख आज कोलकाता से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। धनबाद रेलवे स्टेशन पर संघ प्रमुख का जोरदार स्वागत किया गया। धनबाद स्टेशन से वे सीधे अधिवेशन स्थल पहुंचे। रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खुले सत्र को संबोधित करेंगे। अधिवेशन में मोहन भागवत को सुनने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे। दरअसल, झारखंड में विगत डेढ़ माह से पारा शिक्षकों का धरना व प्रदर्शन चल रहा है। पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर संघ प्रमुख से मिलकर मांग पत्र साैंपने की घोषणा की है। इसके कारण जिला प्रशासन ने आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है।

Share This Article