नीति आयोग की रिपोर्ट ने खोली झारखंड के विकास की पोल : झाविमो

City Post Live

नीति आयोग की रिपोर्ट ने खोली झारखंड के विकास की पोल : झाविमो

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैकिंग ने झारखंड में विकास की पोल खोल दी है। जिस दिन रघुवर सरकार अपने चार वर्षों के कार्यकाल में विकास का बखान कर रही थी, उसी दिन नीति आयोग द्वारा जारी रैकिंग सरकार के दावों की हवा निकाल रही थी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के अनुसार देश के कुल 111 आकांक्षी जिलों में झारखंड का पाकुड़ जिला सबसे निचले पायदान पर है। यही नहीं, अंतिम 20 पिछड़े जिलों में झारखंड के कुल सात जिले शुमार हैं। जिसमें चतरा नीचे से तीसरे, गिरिडीह चौथे, साहिबगंज आठवें, लातेहार नौवें, हजारीबाग दसवें और पश्चिमी सिंहभूम 15वें स्थान पर है। इस रैकिंग में पिछले वर्ष महज पांच जिले 20 अंतिम पिछड़े जिलों में शामिल थे। उन्होंने सवाल किया है कि अगर झारखंड सरकार राज्य का विकास कर रही होती तो इसबार अति पिछड़े जिलों की संख्या पांच से बढ़कर सात कैसे हो गई? आयोग ने यह रैकिंग स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाएं, कृषि और जल संसाधन जैसे छह क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की है। उन्होंने रघुवर सरकार के दावों को हवाई बताते हुए कहा कि अपना चेहरा चमकाने के लिए सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के 323 करोड़ रूपये पानी की तरह बहा दिये।

Share This Article