एलईडी स्क्रीन वाले वाहन से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

City Post Live

एलईडी स्क्रीन वाले वाहन से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज/ रांची: झारखंड में साहेबगंज जिले के बरहेट प्रखंड अन्तर्गत खिजूरखाल, पंचकठिया संथाली, पंचकठिया बाजार पंचायत में जनसम्पर्क विभाग के एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रभात कुमार ने शनिवार को बताया कि इसके अलावा साहेबगंज प्रखंड के हाजीपुर पं., हाजीपुर पूरब, गंगा प्रसाद पश्चिम पंचायत में भी जनसम्पर्क विभाग के एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने दृश्य-श्रव्य माध्यम विभिन्न योजनाओं को लेकर जागरूक हुए। कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाकिया योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 108 एजेन्सी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य हेल्प लाइन, सिलाई प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री जनसंवाद जैसी कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हिन्दी, बांगला एवं संथाली भाषा में किया गया।

Share This Article