राढ़ी दक्षिणी पंचायत ओडीएफ घोषित

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रखण्ड क्षेत्र के राढ़ी दक्षिणी पंचायत को समारोह पूर्वक शुक्रवार को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। मुखिया डॉ. राघवेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पंचायत के चार वार्ड सदस्यों को ओडीएफ का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नरौछ गांव स्थित मुखिया राघवेन्द्र प्रसाद के दरवाजे पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक जीवेश कुमार ने शौचालय निर्माण के साथ सोंच बदलने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत को ओडीएफ घोषित किये जाने पर हम गौरवान्वित महसूस करते है, क्योकि एक शौचालय निर्माण नहीं करने पर देश के कुल बजट का आधा हिस्सा दवा पर ही खर्च हो जाता है। इसलिए आज के समय में शौचालय निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से उपस्थित लोगों की जिम्मेवारी स्वच्छता के प्रति और अधिक बढ़ गई है। हम आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास के साथ कहते है कि जाले विधानसभा क्षेत्र जल्द ही ओडीएफ हो जाएगा। श्री कुमार ने आगे कहा कि स्थानीय मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य व स्वच्छता दूत को इस कार्य के लिए बधाई देता हूं। मुखिया राघवेन्द्र प्रसाद ने कहा कि स्व्च्छता में ईश्वर का वास है, स्वच्छता ही समृद्धि का सोपान है। स्वास्थ्य का आधार है। समारोह को बीईओ अहिल्या कुमारी, बीसी अरविंद कुमार, सरपंच सफिउर रहमान, पंचायत सचिव बेचन राम आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर वार्ड 7 के वार्ड सदस्य विनोद यादव, 8 के शोभा देवी, 9 के रूपनारायण साह, व 14 के वार्ड सदस्य कैलास झा को सम्मानित कर खुले में शौच मुक्त वार्ड का प्रमाण पत्र दिया।

Share This Article