बाइक दुर्घटना में घायल की हुई पहचान

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : बीते बुधवार की रात अतरबेल-जाले पथ में रतनपुर गांव के निकट बाइक दुर्घटना में घायल अज्ञात युवक की पहचान हो गयी है। घायल युवक मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा गांव के रामबाबू राय का पुत्र सुरेश कुमार राय है। इसे कमतौल थानाध्यक्ष धर्मपाल ने रेफरल अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिला करवाया था। ईलाज के दौरान इसकी स्थोति गंभीर होते देख रेफरल के चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर किया था। जहां वह चिकित्सको के ईलाज में खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Share This Article