सुमित्रानंदन पंत की स्मृति में कार्यक्रम

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : हिन्दी साहित्य में प्राकृतिक सौन्दर्यबोध के कवि सुमित्रानंदन पंत की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नया गंगासागर मुहल्ला स्थित ज्योत्सनाकुंज में राष्टÑभाषा हिन्दी विकास परिषद् की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि हीरालाल सहनी ने की। इस मौके पर समाजशास्त्री डॉ. गोपी रमण प्रसाद सिंह ने कहा कि हिन्दी साहित्य के प्रगतिशील कवियों में पंत का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। छायावादी कवि पंत ने समाज और देश के लिए कालजयी रचना की। इस मौके पर चंद्रमोहन पोद्दार, शालिनी, आभा मल्लिक, डॉ. रविन्द्र कुमार सिन्हा, बद्री शर्मा, प्रीतम कुमार निषाद, महाकांत प्रसाद, चंद्रेश आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश उत्पल और धन्यवाद ज्ञापन रामप्रसाद सहनी ने किया।

Share This Article