सिटी पोस्ट लाइव : पटना का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट बहुत जल्द नए रंग में रंगा नजर आयेगा. इसके लिए सरकार ने 1200 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. दरअसल एयरपोर्ट के विकास पर अब सरकार विशेष ध्यान देने जा रही है इसके लिए 14 बे-प्लेटफॉर्म बनेंगे. इतना ही नहीं छह में एयरो ब्रिज सुविधा रहेगी. इसका काम 2021 तक काम ख़त्म कर लिया जायेगा.
आपको बता दें पटना एयरपोर्ट पर भी दिल्ली एयरपोर्ट की तरह टर्मिनल वन और टू बनाने पर विचार चल रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने साथ दिया तो दो टर्मिनल भवन बनेंगे. एयरपोर्ट प्रशासन राज्य सरकार से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के पास एक टर्मिनल भवन बनाने के लिए जमीन मांगने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जमीन मिलने पर एक और टर्मिनल भवन बनेगा तथा इस तरफ बे-प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दो टर्मिनल भवन हैं.