इंदिरा आवास का भौतिक सत्यापन

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : प्रखण्ड के मुरैठा गांव के इंदिरा आवास के लाभुकों के स्थालीय जांच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को किया। बीडीओ ने वार्ड पांच में सीता देवी, लक्ष्मीनिया देवी, श्यामा देवी, पलटू शर्मा, लल्लन चौपाल, संजय चौपाल, कुसमा देवी, चंद्रकला देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, समेत इंदिरा आवास निर्माण की गुणवत्ता की जांच की। जांच के दौरान कोली चौपाल और राजा चौपाल को आवास नहीं बनाने के कारण उसे फटकार लगाते हुए एक हफ्ता के अंदर आवास बना लेने का आदेश दिया। वहीं इन्होंने उसे चेतावनी दिया कि अगर एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण शुरू नही करने पर उसके द्वारा आवास निर्माण के लिए किए गए पैसा वापस ले ली जाएगी। पंचायत में इंदिरा आवास निर्माण के गति को देख कर बीडीओ आश्वस्त दिखे।

Share This Article