नालंदा-शेखपुरा में जारी है आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, रोकी ट्रेन, सरकार के विरोध में नारेबाजी

City Post Live

नालंदा-शेखपुरा में जारी है आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, रोकी ट्रेन, सरकार के विरोध में नारेबाजी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा और शेखपूरा जिले में आज सुबह से ही आशा कार्यकर्ताओं का बवाल जारी है.दोनों ही जिलों से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रेल परिचालन बाधित कर दिए जाने की खबर आ रही है. नालंदा से आ रही रिपोर्ट के अनुसार आशाकार्यकर्ताओं ने सुबह सुबह ट्रेन रोक दी है.शेखपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने ट्रेर को रोक दिया है. गौरतलब है कि अपनी कई मांगों को लेकर बिहार भर में आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी की अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग इनकी है.

कई दिनों से हड़ताल पर अड़ी बिहार भर में आशा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करे रहे हैं. इसी बीच आज नालंदा से आ रही खबरों के अनुसार आशा कार्यकताओं ने सुबह सुबह ट्रेन के परिचालन में बाधा डाल दी है. आशा कार्यकर्ताओं ने इस्लामपुर में इस्लामपुर— फतुहा सवारी गाड़ी को राक दिया है. ट्रेन को रोककर आशा कार्यकता जोरदार नारेबाजी कर रही हैं.

शेखपुरा में भी ट्रेन को रोका गया है. यहा प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ट्रेन को रोका है. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हावड़ा गया एक्सप्रेस को रोक दिया है और जोर दार प्रदर्शन कर रहीं है. आंगनबाड़ी सेविकाएं राज्य सरकार से मानदेय बढ़ाने और इनकी नौकरी को भी परमानेंट करने की मांग कर रहीं है.पूरे बिहार में 24 दिनों से आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर है. हाल ही में इन लोगों ने राजधानी पटना में भी बड़ा प्रदर्शन किया था. आशा कार्यकर्त्ता अपना मासिक वेतन बढाने के साथ ही 18 सूत्री मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जता रही हैं . आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में काफी परेशानियां आ रही है.

Share This Article