पॉलिथीन पर प्रतिबंध के समर्थन में बच्चों की जागरूकता रैली

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : दड़िमा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक थैली को पूर्णत: बंद कराने को लेकर आज जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विधायक डॉ. फराज फातमी, सीओ अजीत कुमार झा, बीईओ कृष्ण कुमार तथा केवटी के निवर्तमान थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्कूल परिसर से निकल कर नवटोलिया व रनवे चौक होते हुए वापस स्कूल परिसर पहुंचा। बच्चे हाथ में तख्ती लिए पर्यावरण सुरक्षा के लिए नारे लगाते चल रहे थे। साथ ही लोगों से प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करने की अपील कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ राष्ट्र और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक को जड़ से हटाना होगा और हमलोग संकल्प लें कि इसमें हम सब एकजुट होकर प्रयास करेंगे। निदेशक गोबिंद लाल दास की अध्यक्षता एवं प्रदीप कुमार पंकज के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक के आप्त सचिव धर्मवीर कुमार मुन्ना, प्रखंड राजद अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी, प्रधानाध्यापक नीलाम्बर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि विनोद झा, बैद्यनाथ ठाकुर सहित कई मौजूद रहे। इससे पूर्व आशा कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक को सौंपा।

Share This Article