जाले एलेवन को समस्तीपुर ने हराया

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : स्थानीय कॉलेज के मैदान में आयोजित काजी मौलाना मोजहिदुल इस्लाम जिला स्तरीय क्रिकेट कप टुर्नामेंट के पहला क्वाटर फाइनल मैच में रॉयल इंसिच्यूट क्रिकेट क्लब समस्तीपुर ने जाले एलेवन को 18 रन से हराया। टॉस जीत कर रॉयल इंसिच्यूट क्लव समस्तीपुर के कप्तान हर्ष द्विवेदी ने पहले बल्लावाजी करने का फैशला किया। निर्धारित 20 ओभर के खेलते हुए 9 विकेट खोकर इसने 150 रन का विशाल स्कोर खरा कर दिया। टीम के कप्तान हर्ष द्विवेदी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौका जड़ते हुए 26 रन का योगदान दिया। वहीं इसी टीम के रमेश कुमार ने विपक्षी जाले के 3 विकेट चटकाए। जबाव में जाले एलेवन के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सभी 20 ओवर खेल कर 9वें विकेट गवा कर 131 रन ही बना पाया। जाले टीम के रिजवी ने खेल में अपना जलवा दिखाते हुए 14 गेंदों का सामना करते हुए इसने एक चौका व चार छक्का के बदौलत 30 रन का योगदान देने के बाद भी अपने टीम को हार से नहीं बचा सके। क्वाटर फाइनल मैच गुरुवार को बबल एलेवन क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर वनाम मिथिला क्रिकेट क्लब दरभंगा के बीच खेला जाएगा।

Share This Article