मुंगेर में फिर मिला AK-47, चार महीने में 22 राइफल्स बरामद, NIA की उड़ चुकी है नींद

City Post Live - Desk

मुंगेर में फिर मिला AK-47, चार महीने में 22 राइफल्स बरामद, NIA की उड़ चुकी है नींद

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर से  AK-47 रायफल के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले की पुलिस ने छापेमारी कर फिर एक AK-47 रायफल बरामद किया है. डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी कई जगहों पर छापेमारी जारी है. इससे पहले भी मुंगेर में लगभग दो दर्जन एके-47 रायफल की बरामदगी हो चुकी है. बीते 29 अगस्त को पुलिस ने जमालपुर से हथियार तस्कर इमरान को तीन एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दो महीने के भीतर बरदह गांव से 21 एके-47 सहित भारी मात्रा में उसके पुर्जे बरामद किए गए थे. बताते चलें 23 नवम्बर को भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए AK-47 बरामद किया था. साथ ही पटना पुलिस लाइन से एक जवान को भी गिरफ्तार किया गया था. वहीं इस मामले की जांच फिलहाल एनआईए कर रही है.

एनआईए  की टीम ने इस मामले में इमरान, इरफान, शमशेर और मंजर आलम उर्फ मंजी के घर जा कर परिजनों से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान एनआईएको कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बता दें कि एके-47 की तस्करी को लेकर जिला में छह मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से एक मामले का अनुसंधान एनआईए कर रही है. पिछले तीन दिनों से एनआईए की टीम लगातार बरदह गांव पर नजर बनाए हुए थी दूसरी ओर मुंगेर पुलिस की छापामारी भी जारी थी. गौरतलब है कि लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी हथियारों का मिलना जारी है. वो चाहे बेगूसराय हो या मुंगेर, हर जगह इस 47 राउंड चलने वाली बन्दूक बरामद हो रही है. जिसपर पुलिस से लेकर एनआईए की टीम तक काबू पाने में असफल है.

मुंगेर से अनुराग मधुर की रिपोर्ट

Share This Article