आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : आशा संघ कि जिला मंत्री संयोगिता चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंगलवार को प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी को 12 सूत्री मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में 18 हजार रुपये मानदेय देने, सरकारी सेवक घोषित करने सहित 12 सूत्री मांगो को सरकार तक पहुंचाने कि मांग की। इसमे विधायक अमरनाथ गामी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को उनकी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि हम आपकी मांगो को सरकार को लिखेंगे। मौके पर बिहार लैब टेक्नीशियन एवं पारामेडिकल कर्मचारी संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी अकील अहमद मौजूद थे। इस प्रतिनिधिमंडल में संयोगिता चौधरी, अनवरी बानो, रंजू झा, बब्बन कुमारी, फोटो कुमारी शामिल थी।

Share This Article