#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में चल रहेअंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मैदान डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम पर खेले गए मैच में सरजुगा विश्वविद्यालय, छत्तीसगड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए सभी विकेट खोकर मात्र चौदह रन ही बना सकी। इसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की रचना ने 5.1 ओवर में 4 मैडन ओर मात्र 6 रन देकर 5 बिकेट लिया जबकि प्रियंका और प्रीती ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए अमीषा कुमारी अंशु और पूजा कुमारी ने ओपन करते हुए 1-1 ओवर में क्रमश: सात 7 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।