जेएसएसपीएस के प्रशासनिक सचिव विक्रांत मल्हान हटाये गये

City Post Live

जेएसएसपीएस के प्रशासनिक सचिव विक्रांत मल्हान हटाये गये

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: संपत्तियों की खरीदारी में घोटाले के आरोप में जेएसएसपीएस के प्रशासनिक सचिव विक्रांत मल्हान को हटा दिया गया। सोमवार को सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड) के सीएमडी गोपाल सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। जेएसएसपीएस झारखंड सरकार और सीसीएल का संयुक्त उपक्रम है। जेएसएसपीएस में इन दिनों अधिकारियों के बीच काफी विवाद चल रहा है। एक के बाद एक अधिकारी जेएसएसपीएस से निकाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जेएसएसपीएस में रह रहे बच्चों के विकास के लिए दी गई राशि और संपत्तियों की खरीदारी में घोटाले का आरोप है। इन्हीं मामलों को लेकर सीएमडी ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में समीक्षा के दौरान सीएमडी ने जेएसएसपीएस में कई अनियमितताएं पायीं। इसके बाद विक्रांत मल्हान पर विभाग की गाज गिरी और उन्हें लोकल मैनेजमेंट केमेटी से हटा दिया गया।
एक माह पहले बर्खास्त किये गये थे एलएमसी के सीईओ आलोक
एक महीना पहले वित्तीय अनियमितता के आरोप में जेएसएसपीएस के लोकल मैनेजमेंट कमेटी (एलएमसी) के सीईओ आलोक कुमार को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद पूरी कमेटी के पदाधिकारियों पर सीसीएल का निगरानी विभाग नजर रख रहा था।

Share This Article