नहीं होगा श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा मंजूर, नीतीश सरकार करेगी समस्या का समाधान

City Post Live - Desk

नहीं होगा श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा मंजूर, नीतीश सरकार करेगी समस्या का समाधान

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने साफ कहा है कि विधायक श्याम बहादुर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी जो समस्या है उसको देखा जाएगा और उसका हल हो निकाला जाएगा. पार्टी पूरी कोशिश करेगी, जिस कारण उन्होंने पार्टी से  इस्तीफा दिया है उसे समझकर जल्द से जल्द निपटारा किया जाये. बता दें सिवान के बरहड़िया से जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह  ने सोमवार को जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उनके इस्तीफे की वजह भूमाफियाओं का बढ़ रहा आतंक और गरीब मजदूरों पर किये गए मुक़दमे से नीतीश सरकार से नाखुश होना बताया जाता है.

जानकारी अनुसार श्याम बहादुर ने कहा था कि पंचरूखी में बंद हुए सुगर फैक्ट्री पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा था. जब गरीब लोगों ने इसका विरोध किया तो 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. इसी वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. श्यामबहादुर ने साफ कहा कि वह मरते दम तक किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्हें भरोसा है. अगर नीतीश कुमार गरीबों पर हुए मुकदमा खत्म करवाते हैं तो वो अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं.

बता दें इस मामले में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि श्याम बहादुर सिंह ने अपनी भावना व्यक्त की है. इस मामले में सरकार संज्ञान में लेकर जो भी प्रशासकीय अधिकारी लीपापोती कर रहे होंगे तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. नीरज कुमार ने विधि व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन जैसे माफिया को राजद ने पाला है और आज तक पार्टी से बाहर नहीं निकाला. उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो लेकिन हमने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. 

TAGGED:
Share This Article