झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कोंगाड़ी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ

City Post Live

झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कोंगाड़ी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को सोमवार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने अपने कार्यालय कक्ष में नमन विक्सल कोंगाड़ी को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत अन्य नेता मौजूद थे। नमन के शपथ लेने के साथ ही 82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में विभिन्न दलों की स्थिति इस प्रकार हो गयी- भाजपा – 43, झामुमो – 19, कांग्रेस- 8, आजसू-4 (एक निलंबित सहित), झाविमो -2, मासस -1, भाकपा माले-1, बसपा – 1, नौजवान संघर्ष मोर्चा -1 और गीता कोड़ा। इसके अलावा एक मनोनीत सदस्य है।

Share This Article