शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक पर गोलियों की बौछार, मौके पर ही मौत

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर रानीपुर के निकट सशस्त्र अपराधकर्मियों ने शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेष शाही उर्फ गोरे को गोलियों से छलनी कर दिया। जहां उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के विरोध में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिन के 10 बजे व्यावसायी अपने आवास से एनएच पर अवस्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। कार्यालय से कुछ दूर पहले ही अपराधियों ने उनके कार को घेर लिया और आगे से गोली चलाई, लेकिन उस गोली से वह बच गया। जिसके बाद चारो ओर से घेर कर उस पर गोलियां बरसाना शुरू की। इन दौरान अपराधियों ने विभिन्न हथियारों से 11 फायर किये, जिसमें 6 गोली मृतक को लगी और अपराधिक दूसरे कार से मुजफ्फरपुर की ओर चले गये। घायल व्यावसायी को डीएमसीएच लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Share This Article