कीर्ति ने कहा कि खरमास के बाद बताएंगे किस दल से लड़ेंगे चुनाव

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सांसद कीर्ति आजाद गांवों का दौरा कर जनता से मिलजुल कर भाजपा से निलंबित किये जाने के कारणों को अवगत कराने में लग गए हैं। शनिवार को सांसद श्री आजाद ने कन्थुडीह में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया, तो भाजपा से मुझे निलंबित कर दिया गया। चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, पर भाजपा कोई निर्णय नहीं ले रही है। भाजपा निर्णय लेने में देर क्यों कर रही है, पता नहीं, पर मैं इस खरमास के बाद खुद ही निर्णय ले लूंगा और आप लोगों को भी इसकी जानकारी मिल जाएगी कि मैं किस दल से चुनाव लड़ूंगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना यदि अपराध है, तो आप लोग कहे, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। यदि मैं ईमानदारी पूर्वक देश और जनता की सेवा किया हूं, तो एक बार आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। सांसद श्री आजाद ने हरिपुरा, हावीभौआर, बहेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से आगामी चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। लोगों ने इस दौरान पूरे गर्म जोशी के साथ पाग-चादर से सम्मानित कर वर्ष 2019 के चुनावी जंग में आने की बात कही। सांसद में इस दौरान बहेड़ा डाकघर पर धरना दे रहे ग्रामीण डाकपाल तथा बाल विकास परियोजना पर धरना दे रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को भी संबोधित करते हुए उनके मांग का समर्थन करते हुए इसे सदन में उठाने की बात कही । इस दौरान नरेंद्र झा, कीर्ति सेना के नवीन कुमार झा, बीपी सिंह, मिथिलेश चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article