GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला, 33 उत्पादों पर टैक्स की दरें कम हुई

City Post Live

GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला, 33 उत्पादों पर टैक्स की दरें कम हुई

सिटी पोस्ट लाइव : आज शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में GST काउंसिल यानी वस्तु एवं सेवाकर परिषद की अहम बैठक शुरू हुई. यह जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक पर  पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी.जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. केंद्र सरकार ने लोक सभा सभा चुनाव के पहले GST से परेशान लोगों को बहुत बड़ी राहत दे दी है. आज की जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने 28 प्रतिशत स्लैब से कई वस्तुओं को बाहर कर दिया है. अब इस स्लैब में केवल 34 चीजें ही रह गई हैं और ये सभी चीजें लग्जरी हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर हमारा लक्ष्य बड़ा है. उन्होंने जानकारी दी कि 33 वस्तुओं पर GST दर घटायी गई है. उनमें वे वस्तुएं शामिल हैं जिन पर पहले 28, 18 या 12 फीसद टैक्स वसूला जाता था, उन्हें अब निचली दरों में शामिल किया गया है. इसमें से 22 वस्तुएं जो 28 प्रतिशत स्लैब में थी उन्हें अब इस स्लैब से हटा लिया गया है.

जेटली के अनुसार 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम की जीएसटी दर में रखा गया है. उन्होंने जानकारी दी की आज की बैठक में हुए फैसले के बाद 32 इंच की टीवी के दाम भी कम होंगे. वही 100 रुपये तक सिनेमा टिकट पर लगनेवाले जीएसटी को 12 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है.100 से ज्यादा दाम के सिनेमा टिकट पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. धार्मिक यात्राओं पर लगने वाले जीएसटी दर में भी कटौती की है.सरकार ने पावरबैंक ओर लिथियम आयन बैटरी को भी 28 प्रतिशत स्लैब से निकालकर 18 प्रतिशत में डाल दिया है. वहीं दिब्यांग लोगों के उपयोग में आनेवाली सभी वस्तुओं को सरकार ने 5 प्रतिशत स्लैब में जगह दी है. आज की जीएसटी बैठक में लिए गए फैसलों के बाद अब सरकार के रिवन्यू पर करीब 5500 करोड़ का असर पड़ेगा

 आज शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में GST काउंसिल यानी वस्तु एवं सेवाकर परिषद की अहम बैठक शुरू हुई. यह जीएसअी काउंसिल 31वीं बैठक, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की. आज पूरे देश की निगाहें काउंसिल में लिए जाने वाले फैसले पर लगी हुई थी. उम्मीद की जा रही थी कि काउंसिल में कई वस्तुओं पर जीएसटी दर कम करने के फैसले पर मुहर लगेगी और ऐसा ही हुआ भी है.

काउंसिल पिछले कुछ समय से 28 फीसद के स्लैब को लगातार घटा रही है. आज भी उम्मीद थी कि 28 फीसद के स्लैब में से कई और चीजों का हटाया जा सकता है. लिस्ट में सबसे ऊपर सीमेंट का नाम था, जिसपर अभी 28 फीसदी टैक्स लगता है. अभी तक 39 वस्तुओं पर 28 फीसदी टैक्स लगता था, जिसे अब घटाकर 34 कर दिया गया है, यानि 5 अन्य उत्पादों को 28 फीसद की अधिकतम GST दर से बाहर किया गया है. जाहिर है लोगों को सरकार ने चुनाव के पहले बड़ी राहत दे दी है.

Share This Article