कंटेनर ने ट्रक में टक्कर मारी ,चालक की मौत , खलासी गंभीर रूप से घायल
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें चालक धर्मेन्द्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि खलासी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है । सूत्रों ने कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एनएच – 2 पर विजय सिंह पेट्रोल पंप के समीप अहले सुबह एक खड़ी ट्रक में कंटेनर ने टक्कर मार दी । इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया । ट्रक में टाइल्स लदा है । टक्कर के बाद स्थानीय बरवाअड्डा थाना को सूचना दी गई । पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है ।