बेगुसराय में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेगुसराय से बड़ी खबर आ रही है. जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है.  घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव की बताई जा रही है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम  दिया गया है.

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव की है.बताया जाता है कि पसपुरा गांव निवासी महेश कुमार का गांव के बमबम सिंह के यहां जमीन कारोबार का 70000 बकाया था. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. जानकारी के मुताबिक मृतक महेश सिंह अपने घर से खाना खाकर बाहर जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने पहले उसके साथ मारपीट की जब इसका विरोध मृतक महेश सिंह ने किया तो फिर बाद में अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पसपुरा गांव में फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि महेश सिंह जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे. प्रोपर्टी से जुड़े पैसा कुछ गांव के लोग के ही पास बांकी था. इसी लेन देन के विवाद में यह हत्या की गई है.

महेश कुमार का शव आज सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ मिली जानकारी के अनुसार मृतक महेश कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का था. महेश कुमार पर हत्या और रेप के मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर बाहर था. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.पुलिस ने एक नामजद आरोपी दीपक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेगुसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तंज,कहा-“CM ने थानों की बोली लगा दी है”

Share This Article