VACANCY : बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होगी 31 हजार 220 नियुक्तियां
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में नौकरी की तालाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बार फिर बंपर वेकेंसी निकल रही है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अलग-अलग पदों पर 31, 220 लोगों की नियुक्ति की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में भूमि संबंधित आंकड़े अपडेट करने के लिए काम तेजी से हो रहा है. कर्मियों की कमी के कारण विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा रही है. लोक वित्त समिति ने इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.
आसूत्रों के अनुसार 31,220 पदों में से 1203 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 2297 सर्वेक्षक अंचल निरीक्षक, 2 हजार 966 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 2406 लिपिक/विशेष लिपिक, 1203 कार्यपालक सहायक, 12 डाटा इंट्री ऑपरेटर और 1203 आईटी ब्वॉय की नियुक्ति की जानी है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक तौर पर यह नियुक्ति 2 साल के लिए की जाएगी.
नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत जल्द तय की जायेगी.हर पद के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित है. अभी ये तय किया जाना है कि किस पद के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और किस तरह के अनुभव की दरकार होगी.