दूरस्थ शिक्षा को बेचने का सीनेट में लगा आरोप, अभूतपूर्व हंगामा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : स्कूल गुरू और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीच हुए करार को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक में अभूतपूर्व हंगामा हुआ, नौवत हाथा-पाई तक हो गई। सीनेट सदस्य चंदन कुमार, गगन झा और मनीष कुमार इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त ढ़ंग से विरोध दर्ज कराया। समझौता के समर्थन में बेगूसराय कॉलेज एक प्रधानाचार्य जो सीनेट के सदस्य भी हैं। वे आरोप लगा रहे सीनेटर पर दबाव बनाना चाहा, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। सदस्य आसन के कुर्सी तक पहुंच गये और हंगामा होने लगा, जिसके बाद सीनेटर विनय चौधरी ने भी विरोध जताना शुरू किया और प्रधानाचार्य के कार्यों की निंदा करने लगे। हंगामे के बीच कई सदस्य बीच में आकर और अपने सीट से इस समझौता का विरोध करते देखे गये। सदस्य चंदन कुमार, मनीष कुमार और गगन कुमार ने अपने वक्तव्य में सीधा आरोप लगाया कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय विश्वविद्यालय के लिए कामधेनु गाय है। इसे बेच दिया गया है। इतना ही नहीं सदस्यों आसन को संबोधित करते हुए ने कहा कि सिर्फ अंडा खाइये मुर्गी हो रहने दीजिए, लेकिन अभी, तो मुर्गी ही खाई जा रही है, तो अंडा आएगा कहा से। सनद रहे कि स्कूल गुरू और डिसटेंस का समझौता बिना निविदा किये ही इकरारनामा कर लिया गया और विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूछे गये प्रश्न पर जबाव दिया था कि बेवसाइट से देखकर किया गया है। जिस पर सदस्य उत्तेजीत थे। सनद रहे कि सिंडिकेट में भी लगातार विधायक सह सिंडिकेट सदस्य संजय सरावगी ने इस मुद्दे पर काफी हंगामा किया था। जिसके बाद जांच कमिटी बनी, लेकिन कमिटी का निष्कर्ष अभी तक नहीं आया है और लोगों का आक्रोश मनीष कुमार ने स्कूल गुरू समझौता पर भी करारा हमला किया और इसे रद्द करने की मांग की।

Share This Article