मांगों के समर्थन में संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों ने किया सीनेट का घेराव

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के शिक्षाकर्मियों ने पदसृजन और अन्य मांगों को लेकर जुबली हॉल के मुख्य द्वार का घेराव किया। संघर्ष समिति के लोग सीनेट के सदस्यों तक अपनी मांग पहुंचाना चाहते थे। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक सह जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राममोहन झा के अलावा डॉ. संजीव झा, डॉ. सुरेश राम, डॉ. शिवनारायण पासवान, डॉ. चंद्रकांत मिश्र, डॉ. शम्भुनाथ ठाकुर, अंजनी सिन्हा, इंद्रकिशोर मिश्र, डॉ. नवल किशोर सिंह, ललिता कुमारी, डॉ. राजकुमार सिन्हा, उदय शंकर मिश्र, अभय कुमार, चंद्रकांत मिश्र आदि शामिल थे। आंदोलनकारी राज्य सरकार के पत्रांक 14/पीसी03/2011/991 शिक्षा विभाग दिनांक 11.08.2018 के अनुपानल की मांग कर रहे थे।

Share This Article