सिटी पोस्ट लाइव, मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के एनएच-18 कोलवा के पास गुरुवार को बस पलटने और उसमे आग लगने से 7 लोग जिन्दा जलकर मर गए . घटना गुरुवार को शाम करीब 4 बजे हुई जब बस नंबर UP75AT-2312 मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी.खबर के अनुसार कि बस में 32 लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी, लेकिन गनीमत थी दुर्घटना के समय केवल 13 लोग सवार थे और बाकी लोग रास्ते में सवार होने वाले थे. अभी तक सिर्फ 6 लोग ही सुरक्षित बाहर निकल पाए हैं. गंभीररूप से घायल 6 लोगों का ईलाज स्थानीय मोतिहारी अस्पताल में चल रहा है.इस दर्दनाक बस हादसे के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में परिवहन विभाग के कार्यक्रम में ही शामिल थे .जैसे ही उन्हें खबर मिली उन्होंने एक मिनट का मौन रखा फिर घटना पर दुःख जताते उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की .
मोतिहारी में हुई इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि मुजफ्फरपुर से दिल्ली बस सेवा का परिचालन अवैध ढंग से वगैर परमिट के हो रहा था.बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अधिकारी के अनुसार इस बात की सूचना सारे डीटीओ को दे दिया गया था फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई. सबसे ख़ास बात ये है कि दुर्घटना होने के एक घंटे बाद तक भी अग्निशामक घटनास्थल पर नहीं पहुँच पाया .स्थानीय पुलिस और लोगों ने किसी तरह से राहत और बचाव कार्य को आगे बढ़ाया .आयुक्तएच.आर.निवासन ने कहा कि किस तरह से वगैर परमिट के बस का परिचान हो रहा था और दुर्घटनास्थल तक क्यों पहुँचने में अग्निशामक यन्त्र को परेशानी हुई ,इस बात की जांच की जायेगी .