सीनेट की बैठक की रूप-रेखा तय करने में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक जुबली हॉल में 21 दिसम्बर को आहुत है। सीनेट की बैठक को लेकर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने स्थानीय सीनेट सदस्यों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की तैयारी की समीक्षा की और कल होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सीनेट सदस्यों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। वहीं पत्रकारों के लिए अलग गैलरी निर्धारित की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि कुलपति के अभिभाषण सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मी के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। सीनेट सदस्य ने आज की बैठक में ध्यान दिलाया कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था एवं अनुकम्पा पाल्यों के नियुक्ति के लिए पिछले 20 दिनों से चल रहे धरना का जिक्र हुआ। जिस पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि धरने पर बैठने वालों से विमर्श का अनुरोध किया गया था, लेकिन सकारात्मक पहल उनलोगों ने नहीं की। बैठक में नवनिर्वाचित छात्र अध्यक्षा मधुमाला का स्वागत किया गया। बैठक में प्रतिकुलपति जयगोपाल, कुलसचिव, वित परामर्शी, वित पदाधिकारी, कुलानुशासक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, खेल पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, डॉ. अरविंद कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, गोपाल चौधरी, डॉ. अमर कुमार आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने की। उन्होंने कल की बैठक को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा।

Share This Article