कड़ाके की ठंढ से जनजीवन अस्त व्यस्त, अलाव बनी सहारा

City Post Live

कड़ाके की ठंढ से जनजीवन अस्त व्यस्त, अलाव बनी सहारा

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: चक्रवाती तूफान फेथाई तो गुजर गया । लेकिन उसका असर दिखने लगा है । हालाँकि बुधवार को सुबह से ही धूप खिली रही । लेकिन चलने वाली ठंढी हवाओं ने उसे बेअसर बनाए रखा । गुरूवार के दिन की शुरुआत ही घने कुहासे व ठंढी हवाओं के साथ हुई। दिन के ग्यारह बजे के बाद धूप निकली लेकिन तपिश गायब थी । धूप में भी लोग चादर ओढ़कर बैठे देखे गए । बढ़ती ठंढ के मद्देनजर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क व सक्रिय हो गया है । डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी राम निवास यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने जहाँ मंगलवार की देर रात निकल कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाट परिसर आदि में जा जाकर ठंढ से ठिठुर रहे लोगों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें राहत पहुँचायी । इस दौरान पदाधिकारियों ने कोई चार दर्जन लोगों को कंबल दिया । कनकनी के मद्देनजर सिविल एसडीओ जितेन्द्र कुमार देव ने स्थानीय संस्कृति भवन को अस्थाई सेल्टर होम में तब्दील कर दिया , जहां ठंढ से जूझ रहे गरीब व असहाय लोगों को बिछावन व कंबल उपलब्ध कराया । साथ ही नगर परिषद की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड के अलावा तकरीबन दर्जन भर चौक चौराहों पर अलाव जलाकर लोगों को ठंढ से राहत दिलायी । डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से गरीब गुरबों को ठंढ से बचाने के लिए साढ़े सोलह हजार कंबलों की व्यवस्था की है, जिन्हें जिले के सभी 128 पंचायतों के अलावा नगर परिषद क्षेत्र के कुल 21 वार्डों में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है । साथ ही बताया कि पंचायतों के लिए प्रखंड कार्यालयों के जरिए कंबल भेज दिए गए हैं । वहीं नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड पार्षदों के माध्यम से कंबल वितरित किए जा रहे हैं । इसके अलावा सदर अस्पताल में भी जिला प्रशासन की ओर से पचास कंबल दिए गए हैं ।

Share This Article