एसएसपी पहुंचे डोरंडा थाना, दिये कई दिशा- निर्देश

City Post Live

एसएसपी पहुंचे डोरंडा थाना, दिये कई दिशा- निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता गुरुवार दोपहर में डोरंडा थाना पहुंचे। अचानक उनके थाने पहुंचने से थाने में खलबली मच गयी। एसएसपी ने थाना परिसर के चारों ओर घूम कर सभी चीजों को देखा। उसके अलावा केस से संबंधित मामलों की भी जानकारी हासिल की और कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ओली मिंज के मामलों की तरह दोबारा पुनरावृति नहीं करने का सख्त निर्देश दिया। गुप्ता ने थाने को आगंतुक कक्ष का भी निरीक्षण किया और वहां रखे पुराने सामानों को हटा कर उसे आगंतुकों के लिए बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि थाने आने वाले लोगों से बेहतर ढंग से पेश आये।

Share This Article