नालंदा : पिता और बहनोई ने प्यार करने की दी सजा, हत्या के बाद बनाई थी झूठी कहानी
सिटी पोस्ट लाइव : नूरसराय थाना इलाके के ककड़िया गाँव में पिछले 15 दिसंबर को मिली नाबालिंग छात्रा की लाश और उसकी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने ऑनर किलिंग मामले में पिता और बहनोई को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर बहनोई की घड़ी, खून से सना हुआ कपड़ा और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक गाँव के ही एक युवक से प्यार करती थी. इस बात का पता जब उसके घरवालों और उसके बहनोई को चली तो उसने उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मानी, जिसके बाद लोक लाज के भय से पिता और बहनोई ने उसे बहला फुसलाकर गाँव के बाहर खन्धे में ले गया और उसी के दुपट्टे से गला दबाने के बाद सर पर धारदार हथियार से बार कर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या करने के दौरान ही उसके बहनोई की घड़ी हाथ से टूट कर वहीं गिर गई, जिस बात का उसे पता नहीं चल सका. प्रातः जब ग्रामीणों ने किशोरी का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त शुरू की तो किशोरी की पहचान गाँव के ही संजीत पासवान की पुत्री रिशु के रोप में हुई. इसके बाद उसके पिता ने झूठी केस बनाने के लिए अपनी पुत्री का अपहरण कर हत्या किए जाने की बात पुलिस को बता कर गाँव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर से मिले मोबाइल को जब खंगालना शुरू किया तो वह मोबाइल उस युवक का निकाला जिससे वह प्यार करती थी.
पुलिस ने उस युवक से भी पूछताछ की तो उसने किशोरी से प्यार करने की बात कबूल की. लेकिन उसकी हत्या किसने की वह नहीं जानता था. वह हमेशा उसे यह बात बताती थी कि उसका बहनोई प्यार में रोड़ा अटका रहा था. बार बार वह रिशु के साथ मारपीट और जान मारने की धमकी दिया करता था. इसके बाद पुलिस ने उसके बहनोई को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने ससुर के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने किशोरी के पिता को गिरफ्तार करते हुए इस ऑनर किलिंग मामले का पटाक्षेप कर दिया. हालांकि उसके पिता को अब इस बात का पछतावा हो रहा है कि जरा सी नासमझी के कारण उसका हँसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट