मधुबनी : दबंगो ने अवैध संबंध का आरोप लगा ससुर की बहु से करा दी शादी, मामला हुआ दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधुबनी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक बहु को बदचलन साबित कर ससुर से ही शादी करवा दी गई. मामला खिरहर थाना इलाके से जुड़ा है जहां समाज के कथित ठेकेदारों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने पूरी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जानकारी अनुसार कुछ दबंगो ने बहु पर ससुर के साथ नाजायज संबंध होने के आरोप लगाया. इसके बाद महिला और ससुर की लोगों ने जमकर पिटाई की. फिर दोनों की शादी का फरमान जारी करते हुए बुजुर्ग ससुर के हाथों जबरन बहु की मांग में सिंदूर डलवा दिया.
हैरानी की बात ये है कि मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी लेकिन दबंगों की इस घिनौनी करतूत का विरोध करने की बजाय सभी लोग तमाशबीन बनकर न सिर्फ तमाशा देखते रहे बल्कि कुछ ने तो इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वहीँ इस घिनौनी घटना के बाद महिला की सास ने खिरहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सास के मुताबिक उनकी बहू अपने ससुर के पैर दबा रही थी उसी दौरान सोची-समझी साजिश के तहत कुछ लोग घर में घुस आए और दोनों की जबरन शादी करा दी.
शिकायत के बाद डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है. बेनीपट्टी अनुमंडल के डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि खिरहर थाने में 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है लेकिन सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस की छापेमारी जारी है. इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि ऐसी घिनौनी करतूत को देखकर आखिर ग्रामीण खामोश क्यों रहे. क्यों किसी ने इसका विरोध नहीं किया. पिता सामान ससुर के साथ बेटी की शादी समाज के लिए किसी गाली से कम नहीं.