पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर तंज-‘प्रेस से बात करने में मुझे कभी नहीं लगा डर’

City Post Live - Desk

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पीएम मोदी पर तंज-‘प्रेस से बात करने में मुझे कभी नहीं लगा डर’

सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बेहद कम बोलने वाले पीएम के रूप में भी जाने जाते रहे है। अपनी सरलता और सादगी और कम बोलने की अपनी आदत की वजह से वे लगातार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के निशाने पर भी रहे। लेकिन जब भी बोले तो उसकी चर्चा लंबे वक्त तक रही। अपनी खामोशी पर सफाई देते हुए मनमोहन सिंह ने एक बार कहा था कि ‘हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी जिसने कई सवालों की आबरू रखी। उनकी यह शायरी लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही। अब फिर एक बार मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पीएम पर तंज कसते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया से बातचीत करते हुए कभी डर नहीं लगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने में डरता हो. मैं लगातार प्रेस से मिलता रहता था और हर विदेश यात्रा के बाद प्रेस कांफ्रेंस करता था.

उन्होंने यह बात इसलिए कही कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अबतक के कार्यकाल में कभी संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह विदेश भी जाते थे तो विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाते और आते थे. अखबारों में खबर के साथ छपता था–‘प्रधानमंत्री के विशेष विमान से. मई, 2014 के बाद से यह परंपरा बिल्कुल बंद है.

मनमोहन ने अपनी किताब ‘चेंजिंग इंडिया’ के विमोचन के मौके पर यह भी कहा कि भारत एक प्रमुख आर्थिक वैश्विक शक्ति बनने वाला है. पांच खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक, चेंजिंग इंडिया, में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनके 10 वर्षो के कार्यकाल, तथा एक अर्थशास्त्री के रूप में उनके जीवन के विवरण शामिल हैं. मनमोहन ने कहा, मैं कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था, जिसे प्रेस से बात करने में डर लगता हो. मैं नियमित तौर पर प्रेस से मिलता था, और जब भी मैं विदेश दौरे पर जाता था, लौटने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन जरूरी बुलाता था.

TAGGED:
Share This Article